बंगरा/जालौन। दोस्त के कहने से उरई के उमरारखेड़ा से बंगरा मारपीट करने पहुंचे एक दर्जन लोगों को बंगरा चौकी इंचार्ज ने हमराहियों की मदद से धर दबोचा। बंगरा चौकी इंचार्ज की सतर्कता से बड़ी घटना होने से बच गई। बंगरा निवासी राज पचौरी पुत्र स्व. हरिओम पचौरी का धर्मेंद्र, श्रीधर उर्फ राजा भैया से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था जिसके चलते राज पचौरी ने उरई से अपने एक दर्जन साथियों को मारपीट के लिए बुला लिया।
उक्त युवक बाइकों से सवार होकर बंगरा के पास नहर पटरी के समीप धर्मेंद्र के साथ मारपीट करने लगे जिसकी जानकारी बंगरा चौकी इंचार्ज राजीवकांत को हुई तो वह अविलंब घटना स्थल पर पहुंचे लेकिन युवकों की तादाद ज्यादा होने के चलते आरोपियों को नहीं पकड़ सके तो उन्होंने तत्काल थाने से फोर्स को बुलाया और बमुश्किल बवाली युवकों को धर दबोचा।
पकड़े गए युवकों के पास से मोबाइल व रुपए भी बरामद हुए एवं बिना नंबर की गाड़ी भी बरामद हुई। पकड़े गए युवकों में हुसैन पुत्र बहादुर, आफताब पुत्र मुमताज, राजा बाबू पुत्र कल्लू मंसूरी, सुधीर अहिरवार पुत्र रामस्वरूप, अमित अहिरवार पुत्र विनोद, मुन्ना पुत्र भीमा पेंटर, नरेश कुमार पुत्र महेश कुमार, कल्लू खान पुत्र रसूल खान, विकास पुत्र राकेश, रमजान मंसूरी पुत्र बाबू खान, अजय चौहान पुत्र दौलत सिंह निवासीगण उरई हैं।