आटा/जालौन। आज दिन गुरुवार को पुलिस अधीक्षक डॉ सतीश कुमार द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक अवधेश सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी राहुल पांडेय के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक जेपी पाल के कुशल नेतृत्व में उपनिरीक्षक शीतला प्रसाद मिश्र द्वारा मय हमराही पुलिस बल के साथ शांति व्यवस्था व गश्त एवं स्थानीय थाने पर पंजीकृत अ० सं० 62/2020 धारा 60 (2) आब० अधि० व 188 में वांछित चल रहे हैं अभियुक्त धर्मदास पुत्र राधेश्याम की गिरफ्तारी के लिए जिस पर पंद्रह हजार का इनाम घोषित किया गया था पर कार्यवाही करते हुए उसको एवं अन्य साथियो के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके संबंध में आज आटा थाने पर क्षेत्राधिकारी राहुल पाण्डेय की मौजूदगी में खुलासा किया गया।
जिस पर सीओ राहुल पाण्डेय ने बताया कि आज धर्मदास व उसके साथियों हरि सिंह पुत्र भानु प्रताप उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम करमेर थाना आटा, शिवा पुत्र जगदीश यादव उम्र लगभग 18 वर्ष निवासी ग्राम करमेर थाना आटा को धर्मदास की कोठी पर शराब बनाते हुए गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए जिनके विरुद्ध थाना आटा में अ० सं० 90/2020 धारा 60 (2) आब० अधि० व 272 भादवि पंजीकृत किया गया। तथा दो अन्य जिनमे मुकेश पुत्र बृजकिशोर उम्र लगभग 26 वर्ष निवासी ग्राम करमेर एवं विक्रम कुशवाहा पुत्र किशोरीलाल उम्र लगभग 19 वर्ष निवासी करमेर के विरुद्ध अ० सं० 91/2020 धारा 60 (2) व भादवि० 272 पंजीकृत किया गया।
साथ ही गिरफ्तारी के दौरान इनके पास के बरामदगी में दो भट्टी शराब बनाने के उपकरण, 15 लीटर कच्ची शराब, 500 लीटर लहन की हुई। इस दौरान इन्हें गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी जेपी पाल उपनिरीक्षक शीतला प्रसाद मिश्रा उप निरीक्षक प्रदीप कुमार उपनिरीक्षक कुलभूषण यादव हेड कांस्टेबल सत्य प्रकाश, कांस्टेबिल गौरव कुमार, गौरव कुमार, राहुल कुमार, शैलेंद्र सिंह एवं अजय प्रताप सिंह मौजूद रहे।