कालपी/जालौन। चुर्खी थाना पुलिस ने गश्त के दौरान एक संदिग्ध युवक को खड़ा देखा तो उसको पकडक़र तलाशी ली उसके पास तीन सौ पंद्रह बोर का तमंचा निकला।
जानकारी के अनुसार शनिवार की रात को गश्त के दौरान चुर्खी बाबई मार्ग पर बाबई के पास एक पुलिया के किनारे अज्ञात व्यक्ति के खड़े होने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी करके उसे पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से तीन सौ पंद्रह बोर का तमंचा तथा पांच कारतूस बरामद किए गए।
पकड़े गए युवक का नाम कल्लू उर्फ लल्लू उर्फ डलू पुत्र रामगोपाल निवासी महंत नगर कोंच है। बताया गया कि उसके ऊपर कोतवाली उरई, जालौन, एट व चुर्खी में पहले से मामले दर्ज हैं जो फरार चल रहा था जिस पर पुलिस अधीक्षक ने पंद्रह हजार का इनाम घोषित किया था।
पकडऩे वाली टीम में उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह, गौरव मिश्रा, शिवकरन वर्मा तथा सिपाही जगत सिंह, बृजेश कुमार, नीरज कुमार शामिल रहे।